हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फैकल्टी लॉज के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की धातु की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने एवं राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्प लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि केवल नाम जपने या आंखो में उनको बसाने की बजाए उनके विचारों पर चलने की जरूरत है। उन्हांेने स्वामी विवेकानंद के जीवन वाक्य के शब्दों उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए का उच्चारण कर युवाओं को उनके पदचिन्हों पर अनुसरण करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा तथा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के निर्माण में योगदान के लिए ललित कला विभाग के शिक्षकों व उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और उनकी धातु की प्रतिमा युवाओं में जोश व उत्साह बढ़ाने का कार्य करेगी ।
इस अवसर पर विधायक सुभाष सुधा, अतिरिक्त उपायुक्त व केडीबी के सीईओ अखिल पिलानी, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया, विहिप से दिनेश कुमार, कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, डीन इंडिक स्टडीज प्रो. राम विरंजन, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. गुरचरण सिंह, प्रो. परमेश कुमार, डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, केडीबी के पूर्व सदस्य सौरभ चौधरी, लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. पवन कुमार, डॉ. राकेश बाणी, कुलदीप, अनिल सहित, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला, कुटा प्रधान डॉ. आनंद कुमार, कार्यवाहक खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर, डॉ. जितेन्द्र जांगडा, एनएसएस स्वयं सेवकों सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।