हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी को पार करने के लिए अब जगाधरी रोड पर टांगरी पुल से गुजरने की भविष्य में जरुरत नहीं पड़ेगी। निशात बाग-डीसेंट कालोनी में टांगरी बांध रोड से करधान तक टांगरी नदी पर काज-वे निर्माण की मंजूरी दे दी गई है।
2.08 करोड़ रुपए की लागत से काज-वे कम पुल का निर्माण यहां पर किया जाएगा जिससे लोगों को कालोनियों में आने-जाने के लिए नया रास्ता मिल सकेगा। गौरतलब है कि इससे पहले शाहपुर में भी 2.25 करोड़ रुपए की लागत से शाहपुर में काज-वे निर्माण को गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से मंजूरी मिल चुकी है।
विज ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा जल्द ही काज-वे निर्माण के लिए टेंडर कर कार्य को शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टांगरी नदी के एक छोर पर बीडी फ्लोर मील क्षेत्र और दूसरी छोर पर करधान में कई कालोनियां बसी हैं।
इन क्षेत्रों के लोगों को आने-जाने के लिए टांगरी नदी को जगाधरी रोड पर बने पुल से आना पड़ता था। मगर अब काज-वे बनने से उन्हें आने-जाने के लिए नया रास्ता मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि लोगों को राहत मिल सके, इसके लिए काजवे बनाने की योजना कुछ समय पूर्व तैयार की गई थी और अब इसे मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है।
सिंचाई विभाग की ओर से काज-वे कम पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा और यह कार्य जल्द शुरू हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। अब तक लोग नदी तल में बने कच्चे रास्ते से निकलते थे, मगर भविष्य में काज-वे कम पुल बनने पर जलभराव होने पर भी नदी क्रास करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।