हरियाणा में आज से विधानसभा का तीन दिवसीय विंटर सेशन आज से शुरू हो गया है। इसमें प्रदेश के अपने राज्य गीत को मंजूरी मिलेगी। इसके अलावा सेशन में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे। इनमें हुक्का परोसने, कबूतरबाजी जैसे विधेयक शामिल हैं।
वहीं विपक्षी दल राज्य के मुद्दों को लेकर सरकार को घरेने का प्रयास करेंगे। इस दौरान सत्ता पक्ष के जवाब से जबरदस्त हंगामे के आसार हैं। विपक्षी दल राज्य में जहरीली शराब कांड, फसल मुआवजा और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।
CM ने एक सवाल को 47 साल पुराना बताया
सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि 1976 से पहले गैजेटेड और नॉन गैजेटेड के बिल निकालने का अलग नियम था। राजपत्रित अधिकारी बिल और सैलरी खुद के साईन से और नॉन गैजेटेड ऑफ़िसर डीडीओ पॉवर के ज़रिए निकालने का प्रावधान था।1976 में सरकार ने सभी बिल और सैलरी के लिए डीडीओ पॉवर के ऑथोराईज किया।लोकहित, समाज हित और सदस्यों के हित में कोई प्रस्ताव इस संदर्भ में लाया जाएगा तो उस पर सरकार विचार करेगी।
रेलवे अंडर पास को लेकर विपक्ष का हंगामा
प्रश्नकाल के दौरान रेलवे अंडरपास को लेकर सदन में विपक्ष ने हंगामा शुरू किया। कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने इसको लेकर सवाल किया था। डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने इसका जबाव देते हुए कहा कि यह सवाल रेलवे अंडरपास रेलवे से संबंधित है। अभी तक राज्य सरकार की ओर से दादरी के 6 अंडरपास को रेलवे को टेक अप किया है। सातवां अंडरपास भी जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में सभी रेलवे अंडरपास पर PWD द्वारा शेड लगाए जाएंगे, इसकी पॉलिसी बना दी गई है। करनाल और जींद जिला में ये शेड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।