November 22, 2024

थाना शहर की सदर बाजार की चौंकी द्वारा प्रभारी पीएसआई विकास की अध्यक्षता में आरोपी साहब सिंह पुत्र दलजीत सिंह वासी डेरा दरड़ को मुकमदे में शामिल जांच किया गया। इस संबंध में शिकायतकर्ता सूबा सिंह वासी गुरुद्वारा नौवी पातशाही तरावड़ी ने शिकायत दी थी कि आरोपी गुरलाल सिंह और उसकी पत्नी गगनदीप कौर,  साहब सिंह और ट्विंकल ने उसके भतीजे सतनाम सिंह वासी गांव रोड सफीदों जींद को विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की है।

साल 2020 में शिकायतकर्ता सूबा सिंह की मुलाकात गुरुद्वारा तरावड़ी में आरोपी गुरलाल से हुई जिसने बताया की वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। तो शिकायतकर्ता ने भी अपने भतीजे सतनाम को अमेरिका भेजने के लिए तीस लाख में गुरलाल के साथ बात कर ली। फिर कुछ दिन बाद शिकायकर्ता व उसका भतीजा आरोपियों के ऑफिस चहल एसोसिएट रेलवे रोड करनाल पर मिलने गए और सतनाम के सभी कागजात और पांच लाख रुपए दे दिए।

फिर आरोपियों द्वारा बाद में भी कॉल करके बाकी पैसे मांगे गए और कहा गया की अमेरिका वाले एजेंट को पैसे देने है। इसलिए आपको अभी सारी पेमेंट देनी पड़ेगी। इसके बाद शिकायतकर्ता सूबा ने अपने रिश्तेदारों और जानकारों से पैसे इक्कठे करके आरोपियों को बाकी सारे पैसे दे दिए। इस प्रकार आरोपियों को 30 लाख रुपए दे दिए गए।

फिर कुछ दिनों बाद आरोपियों का दिया हुआ समय निकल गया और उसके बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। और जब एक दिन आरोपी गुरलाल ने फोन उठाया तो वह गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।

इसी प्रकार सभी नामजद आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर तीस लाख की धोखाधड़ी की और जिस संबंध में शिकायतकर्ता सूबा सिंह की शिकायत के आधार पर दिनाक 20 जनवरी को थाना शहर करनाल में मुकदमा नंबर 33, आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत दर्ज किया गया।

आरोपी साहब सिंह हाई कोर्ट से पहले ही बेल पर है। चौंकी सदर बाजार द्वारा आरोपी साहब सिंह को मुकदमे में शामिल जांच कर आगे की कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। इंचार्ज पीएसआई विकास चौंकी सदर बाजार की अध्यक्षता में मुकदमे में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *