विधानसभा एस्टीमेट कमेटी के चेयरमैन एवं विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्करों और हेल्परों के पद रिक्त है, इन पदों को भरने के लिए अस्टीमेट कमेटी के समक्ष मुद्दा रखा गया और इन पदों को भरने के लिए विधानसभा के पास अंतिम प्रस्ताव भेजा गया है।
इसके अलावा अस्टीमेट कमेटी ने कुरुक्षेत्र के खेड़ी मारकंडा में लगने वाले एसटीपी प्रोजेक्ट के बजट को भी स्वीकृति दी है और अंतिम अनुमति विधानसभा से मिलेेगी।
विधायक सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि चंडीगढ़ में विधानसभा एस्टीमेट कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में एसीएस स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ विधायकगण भी सदस्य के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि एस्टीमेट कमेटी ने विभिन्न विभागों के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों के लिए कुल 3030 करोड़ रुपए का अनुमानित बजट पारित किया है।
इस सप्लीमेंट्री बजट को भी अंतिम अनुमति के लिए शुक्रवार को विधानसभा सत्र में रखा जाएगा। एस्टीमेट कमेटी में प्रदेश के विभिन्न विभागों के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों के एस्टीमेट और बजट भी रखे गए थे। विभिन्न विभागों के एस्टीमेट और बजट को पारित कर करने के लिए विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।