April 19, 2025
697194f9-f30a-49af-be9d-1800cf2ad588

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि गांव चौशाला की बेटियों की मांग पर 15 दिसम्बर से कलायत से चौशाला की बस सेवा शुरू हो जाएगी। बुधवार को गांव चौशाला में विकसित भारत संकल्प एवं जन संवाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के पास गांव की बेटियों ने रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग रखते हुए अपनी परेशानी राज्यमंत्री को बताई।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव चौशाला में बेटियों की मांग सुनते ही तुरंत जीएम रोडवेज को 15 दिसम्बर से कलायत से चौशाला के लिए बस सेवा शुरू के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं।

गांव की बेटियों को सुबह स्कूल व कॉलेज जाने के लिए बस सेवा नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब 15 दिसम्बर से जीएम रोडवेज को कलायत से चौशाला बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे गांव चौशाला की बेटियों को स्कूल व कॉलेज जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *