November 22, 2024

जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में चोरों की धर पकड़ का अभियान चलाया हुआ है।

इसी क्रम में करनाल पुलिस के बर्गलरी स्टॉफ द्वारा इंचार्ज एसआई हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में टीम ने जिला कोर्ट करनाल से आरोपी टीलू पुत्र स्व भगतू और शिवम उर्फ शिवा पुत्र सोमी वासियान डेहा बस्ती चांद सराय मंगल कॉलोनी करनाल को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा एसी की दो किलो सौ ग्राम कॉपर तार बरामद की गई।

जांच में पाया गया कि दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता अशोक कुमार वासी सेक्टर 13 करनाल ने शिकायत दी थी कि दिनाक 18 नवंबर को उसकी मुगल मार्केट करनाल में स्थित दुकान से एसी की तार को चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था।

जिस संबंध में थाना सिविल लाइन करनाल में नामालुम आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा नंबर 1608 दर्ज किया गया था।

मामले की आगामी तफ्तीश में मुख्य सिपाही राजेश कुमार बर्गलरी स्टाफ की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया की दोनों आरोपी आदतन अपराधी है जो जल्दी अमीर बनने के लालच में चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी के करीब पांच मुकदमे दर्ज है जिनमें आरोपी जेल में भी रह चुके है। दोनों आरोपी अब भी चोरी के मामले में जेल में बंद थे। आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *