हरियाणा जनसेवक पार्टी के सुप्रीमो व महम विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि उनकी नई पार्टी का आगामी 17 दिसंबर को दादरी से विधानसभा मिशन 2024 का आगाज होगा।
दादरी में होने वाली रैली माध्यम से विधानसभा चुनावों का बिगुल फूकेंगे और नये लोगों को पार्टी से जोड़ने का अभियान भी शुरू होगा।
बलराज कुंडू ने अपनी नई पार्टी का विधानसभा चुनाव में गठबंधन होने के संकेत भी दिए। कहा कि हजपा का भाजपा, कांग्रेस, जजपा छोड़कर किसी से गठबंधन हो सकता है।
साथ ही स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी विधानसभा का चुनाव सीटों के नंबरों पर नहीं बल्कि जहां उनको विचारधारा व जनता के बीच का स्वच्छ नेता मिलेगा वहीं से प्रत्याशियों को मैदान मंे उतारा जाएगा।
दरअसल महम विधायक बलराज कुंडू शनिवार को दादरी के रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय साहू व प्रदेश प्रवक्ता सुमित मकड़ोली भी थे।
विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि विधानसभा का चुनावों मंे सीटों के नंबरों की बजाये जितने पढ़े-लिखे नौजवान मिलेंगे उसी स्थित अनुसार मैदान में उतारेंगे। उनकी पार्टी किसी भी स्थिति में पैराशूट प्रत्याशी नहीं उतारेगी।
कुंडू ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में क्षेत्रिय पार्टियों का राजस्थान जैसा माहौल नहीं होगा वहीं हजपा हरियाणा को नया विकल्प देगी। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जमुना पार के नाम पर लोगों से ठगी की है।