देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई पहल व विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा 11वें दिन रविवार को गांव नलवीपार व रसूलपुर कलां पहुंची, जहाँ घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ मोदी सरकार की अब तक की सबसे व्यापक पहुंच वाली पहल है।
समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों व परिवारों तक पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने नलवीपार व रसूलपुर कलां के ग्रामीणों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रति शपथ भी दिलाई।
विधायक कल्याण ने देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है और सुनिश्चित किया है कि हर पात्र व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन के दृष्टिगत भी सरकार ने बेहतर काम करते हुए आम आदमी के जीवन का सरलीकरण किया है।
आज प्रदेश में बिना पर्ची व खर्ची के मेहनती युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। इसके विपरीत पूर्व की सरकारों में पैसे लेकर सरकारी नौकरियां बेची जाती थी व विधायकों व सांसदों के रिश्तेदारों को बड़े पदों पर नियुक्ति मिलती थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने 1 लाख 10 हजार युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर नौकरी देने का काम किया है और जल्द ही 60 हजार युवाओं को सरकार नौकरी देने जा रही है।
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के मामले इतने अधिक थे कि सरकारी खजाने का पता ही नहीं चलता था कि यह किसके लिए है। आज जनता का पैसा जनहित के कार्यों के लिए खर्च हो रहा है। पब्लिक का पैसा पब्लिक पर खर्च हो, तभी समाज की तरक्की संभव है। आयुष्मान भारत के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों के मकान पक्के किए जा रहे हैं।
विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान नलवीपार व रसूलपुर कलां में करवाए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नलवीपार गांव में आधुनिक आईटीआई बनाने की घोषणा की है। इससे दर्जनों गांवों के युवाओं को कौशल विकास के दृष्टिकोण से फायदा होगा।
यह पिछले करीब 10 सालों में घरौंडा को मिली दूसरी आईटीआई है। इससे पहले गांव बसताड़ा में भी आईटीआई की शुरूआत वर्तमान सरकार द्वारा की गई थी। इस मौके पर दोनों गांवों के ग्रामीणों ने आईटीआई की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधायक हरविन्द्र कल्याण का धन्यवाद किया। विधायक ने बताया कि वर्तमान सरकार ने घरौंडा में 14 स्कूलों को अपग्रेड करते हुए दसवीं से बारहवीं तक का करने का काम किया जिससे हजारों छात्र छात्राओं को सीधा लाभ पहुंचा है।