April 2, 2025
20220304_212753

बजट सत्र में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया की पूरे प्रदेश की सीमा पर लगेंगे पिलर।

चौटाला ने बताया कि पंजाब, दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान की हरियाणा से लगती बाउंड्री को चिन्हित किए जाएगा जिससे  बॉर्डर एरिया पर लगने वाली हरियाणा की जमीन पर नहीं होंगे विवाद।

– हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर पिलर लगने की प्रक्रिया पानीपत में शुरू पहले से ही शुरू की जा चुकी है।

उन्होंने बताया की एक साल में पांच रेफरेंस पिलर, 91 सब रेफरेंस पिलर तथा 2423 बाउंड्री पिलर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किए गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *