November 22, 2024
ignou mba course
-इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. धर्म पाल ने बताया की शिक्षा और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक ऐतिहासिक विकास में  इग्नू और  केन्या ओपन यूनिवर्सिटी में आधिकारिक तौर पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्या के राष्ट्रपति की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया गया, विल्लियम समोई रूटो केनिया की राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उच्च शिक्षा और अनुसंधान के प्रधान सचिव शिक्षा मंत्रालय, केन्या और इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव भी मौजूद रहे।
एमओयू के अनुसार केन्या ओपन यूनिवर्सिटी और इग्नू विभिन्न डोमेन में सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है, केन्यायी प्रतिनिधियों ने इग्नू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन सेंटर (ईएमपीसी) का भी दौरा किया और इग्नू द्वारा की गयी पहल की भी सराहना की।
एमओयू पर हस्ताक्षर इन प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ जिसमे उच्च शिक्षा व अनुसंधान के प्रधान सचिव डॉ. बीट्राइस एन्यांगला और ओयूके के कुलपति प्रो. एलिजा ओमवेंगा हस्ताक्षर समारोह में शामिल हुए।
इग्नू और केनिया के मुक्त विश्वविद्यालय के बीच यह सहयोग शिक्षा को आगे बढ़ाने, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और विकासशील देशों में छात्रों के लिए अवसर पैदा करने की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है इग्नू की और से हस्ताक्षर समारोह में इग्नू के प्रोवाईस चांसलर उमा कांजीलाल, प्रोवाईस चांसलर डॉ. श्रीकांत मोहपात्रा, प्रोवाईस चांसलर सुमित्रा कुकरेती और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *