November 22, 2024
प्रदेश के डिप्टी सीएम में दुष्यंत चौटाला सोनीपत के बड़ौदा हल्के में पहुंचे और अलग-अलग गांव में पहुंचकर कार्यक्रमों में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया.. राजस्थान में कांग्रेस की हार को लेकर  भूपेंद्र हुड्डा,शैलजा और सुरजेवाले पर  निशाना साधा तीनों राज्यों में तीनों को प्रभारी बनाया था…
तीनों राज्यों में जनता ने आईना दिखाने का काम किया है.. 2024 के विधानसभा और लोकसभा के चुनाव को लेकर जेजेपी पार्टी तैयारी मजबूत बताई है..  भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि हुड्डा ने सोनीपत को अपना बताते हुए एक भी बड़ी इंडस्ट्री सोनीपत में स्थापित नहीं की..
चौटाला ने कहा कि कोई पेड़ तभी बनता है ज़ब उसका बीज  बोया जाता है.. कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है और वही राजस्थान में 60000 वोट प्राप्त किए हैं.. और राजस्थान में संगठन का विस्तार भी हुआ है.. उन्होंने कहा कि जेजेपी के गठन के बाद पहली बार जब हरियाणा में आए थे तो एक केडर  खड़ा किया था, वहां  एक डिजिट  भी वोट नहीं थी..
राजनीति के नवरेंडिंग काम है, उसको आगे बढ़ाएंगे और मजबूती से आगे बढ़ेंगे…आज 19 विधानसभा में कैंडिडेट भी है और बूथ एजेंट  भी हैं.. डिप्टी सीएम ने  ऐलान करते हुए कहा है कि अगले 5 साल में पंचायती राज चुनाव में भी पार्टी की भागीदारी रहेगी.. उन्होंने कहा है कि 13 जिलों की कार्यकारिणी प्रयासरत है और दिसंबर महीने में घोषणा कर दी जाएगी.. वहीं लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक  साथ करवाने क़े कयास लगाने को लेकर कहां है कि मुझे उम्मीद नहीं है.. हरियाणा में चुनाव को लेकर जेजेपी पार्टी पूरी तरह से तैयार है…
वहीं सोनीपत की दो सीट  को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अगर जीत होती तो दो सीट  और बढ़ जाती, जहां  आज कांग्रेस के विधायक हैं वहीं कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सोनीपत के लोगों के साथ जितना धोखा कांग्रेस पार्टी ने किया है उतना किसी भी जिले के साथ धोखा नहीं हुआ है..
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत को अपना बताकर भी उद्योग जगत स्थापित नहीं किया. वहीं उन्होंने कहा है कि 4 साल में खरखोदा की तस्वीर बदलनी शुरू हो गई है.. खरखोदा में मारुति का एक प्लांट आया है.लेकिन उसके चारों तरफ 10 किलोमीटर के दायरे में करीबन100 नई यूनिट लग रही है.  सोनीपत को विकसित करने के लिए कभी नहीं सोचा… हमने सोनीपत को विकसित करके दिखाया है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *