November 22, 2024

साईबर अपराधी अपराध करने के नए नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा साईबर अपराधो के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए पुलिस ने एडवाजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इन्टरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कम्पयूटर व मोबाईल से जुडा है। आमजन को साइबर अपराधों से बचने के लिए सचेत रहना होगा । साईबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता ही सबसे बडा हथियार है। साईबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे है जिनके प्रति बेहद सजग रहने की जरूरत है।

न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाया जाता है ठगी का शिकार ।

साइबर अपराधी फेसबुक, इंस्टाग्राम या किसी अन्य माध्यम से लड़कियों के नाम से व्हटसएप्प व फेसबुक पर अपनी आईडी से फ्रैंड बनाकर चैटिंग करना शुरु कर देते हैं। साईबर ठग दोस्ती करने के बाद रात के समय उनके पास फेसबुक मैसेंजर या व्हटसअप पर विडियो काल करके न्यूड विडियो बना लेते हैं। वह अपने फोन में स्क्रीन रिकोर्डर आन करके युवकों की विडियो रिकार्ड कर लेते हैं। इस प्रकार साईबर अपराधी भोले-भाले लोगों के पास वीडियो कॉल करके न्यूड वीडियो वायरल करने के धमकी देकर रुपयों की मांग करके पैसे ठग लेते हैं । आमजन से अपील है कि किसी भी अज्ञात नम्बर से आई आडियो, विडियो व्यटसएप काल को रिसीव ना करें ।

फर्जी लोन एप्प से रहें सावधान, हो सकती है धोखाधडी

फर्जी लोन एप्प के माध्यम से आसान तरीके से कर्ज मिलने के चक्कर में लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। इन्हीं फर्जी लोन एप्प के माध्यम से जाली कम्पनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं। इसके बाद किस्त व व्याज ना देने पर अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करने लगते हैं। उसके बाद शुरु होता ठगी का खेल । आमजन से अपील है कि इस तरह के फ्राड से बचने के लिए हमेशा सावधान रहे ।

कॉल फॉरवर्डिंग के जरिये की जा रही ठगी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजकल एक नया स्कैम सामने आया है। साईबर ठग आपके पास आएगा और कहेगा की उसका फोन घर पर रह गया है और उसे अपने भाई या घर पर फ़ोन करना है। स्कैमर आपके फोन से *21*  या *401* से अपने नंबर क़ो शुरू करके कॉल फॉरवडिंग कर देता है। स्कैमर आपको फ़ोन वापिस देगा और मदद के लिए धन्यवाद करेगा । कुछ समय बाद आपको पता चलेगा की आपके खाते से पैसा निकलने शुरू हो गए है। इसमें आपके जितने भी ओटीपी जो कॉल के माध्यम से आपको बताये जाते है उनका प्रयोग करके स्कैमर आपके पैसे निकाल सकता है। इस स्कैम से बचने के लिए अपने हाथो से खुद नंबर मिलाकर देना चाहिए।

बिना आर्डर पार्सल के नाम से ठगी

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साईबर अपराधियों द्वारा किसी व्यक्ति के पते पर कोरियर के जरिए एक पार्सल भेजा जाता है जो उसने कभी ऑर्डर ही नहीं किया होता। जाहिर है कि वह ऑर्डर रिसीव करने से मना कर देगा। फिर डिलिवरी बॉय उस पार्सल भेजने वाले को फोन लगाएगा जिसका नंबर ‘कस्‍टमर केयर’ के रूप में लेबल पर दिया होगा। उस व्यक्ति की फोन पर बात कराई जाएगी और उसे समझाया जाएगा कि अगर ऑर्डर उसने नहीं किया तो कैंसिल करा सकता है। बस इसके लिए मोबाइल पर आया ओटीपी बताना होगा। पीछा छुड़ाने के लिए शिकार जल्‍दबाजी में ओटीपी बता देता है और यहीं पर चूक हो जाती है। कॉल पर ओटीपी मिलते ही दूसरी ओर बैठे ठग व्यक्ति का बैंक खाता खाली कर देते हैं। हमे ऐसे ठगो से सतर्क रहना है ।

आसान तरीके से पैसे कमाने के नाम पर ठगी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठगी के नये तरीके के अनुसार आसान तरीके से पैसे कमाने के मैसेज के साथ एक लिंक भेजा जाता है जैसे लिंक पर क्लिक किया जाता है तो वाट्सएप पर मैसेज आता है। फिर उसके वाट्सएप पर लिंक भेजकर उसपर क्लिक करके रजिस्टर्ड होने के लिये उकसाया जाता है। व्यक्ति द्बारा जैसे ही रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो उसके अकाउंट में 100 रुपये भेजे जाते हैं। उसके बाद उसे कहा जाता है कि अगर वह आगे भी उनका बताया टास्क पूरा करेंगे तो उन्हें कमीशन के तौर पर पैसे मिलेंगे। जब व्यक्ति ठगो के अकाउंट में और रुपए भेजता है तो उसके खाते में और ज्यादा रुपए आते हैं। इस प्रकार शुरुआत मे ठग थोडे-थोडे करके उसके पास रुपये भेजते हैं लेकिन बाद मे उसके साथ ठगी का खेल खेला जाता है और उसके खाते से लाखो रुपये हडप लिये जाते हैं।

ब्लूटूथ कनेक्ट करके करते हैं ठगी

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भोरिया ने बताया कि कई बार हम बाहर होते है तो हमारे मोबाईल लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते है। । उन्होने बताया कि ये साईबर ठग भीडभाड वाले स्थानो पर जाकर अपने मोबाईल फोन से अन्य व्यक्ति के मोबाईल फोन पर ब्लूटूथ कनेक्ट की रिक्वेस्ट सेंड करते है । जैसे ही किसी मोबाईल फोन के ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट होते है तो उस व्यक्ति का सारा डाटा हैक कर लेते है और इस प्रकार उसका सारा अकाउंट खाली कर देते है । एसपी ने ऐसे अपराधों से बचने के लिए बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर ब्लूटूथ इस्तेमाल करते समय ध्यान रखे कि किसी अंजान डिवाईस से आने वाली ब्लूटूथ कनेक्ट रिकवेस्ट स्वीकार ना करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *