April 19, 2025
nia raid knl

हरियाणा के नारनौल में ED की टीम ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की है।

इनमें शराब कारोबारियों के अलावा माइनिंग में सहयोग करने वाले उसके खास सहयोगी शामिल हैं।

रेड के दौरान अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है। 10 महीने में केंद्रीय एजेंसियों की यह तीसरी रेड है।

दो बार NIA उसके ठिकाने खंगाल चुकी है। चीकू कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों की टीम ने आज सुबह शराब कारोबारी गांव हुडीना रामपुरा में पूर्व सरपंच नरेश कुमार उर्फ नरसिंह, शराब कारोबारी शहर के मेहता चौक निवासी अंकुश, सेक्टर 1 में रहने वाले माइनिंग कारोबारी विनीत कुमार और गांव गहली में शेर सिंह उर्फ हैप्पी के घर में छापेमारी की गई।

इनका संबंध गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू से बताया जा रहा है।

गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू पर NIA ने करीब 1 साल पहले शिकंजा कसा था। उसके ठिकानों पर छापेमारी कर उसकी कई संपत्तियों को एनआईए अटैच कर चुकी है।

सुरेंद्र उर्फ चीकू को NIA ने हिरासत में लिया था, जो कि अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

उसके ठिकानों पर रेड के दौरान मिली जानकारी के बाद ED टीम द्वारा आज सुरेंद्र उर्फ चीकू के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *