हरियाणा में CM की पेंडिंग घोषणाओं को लेकर बीती रात मुख्य सचिव संजीव कौशल ने 14 विभागों के साथ बैठक की। जिसमें 94 घोषणाओं में देरी मिली। इस दौरान मुख्य सचिव ने विभागों को घोषणाओं को पूरा करने के लिए 2 हफ्ते का अल्टीमेटम दिया।
दरअसल, CM मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के दायरे में आने वाली परियोजनाओं के लिए भूमि संबंधी मामलों का शीघ्र समाधान करने पर जोर देते हुए मुख्य सचिव को कहा था। जिसके बाद मुख्य सचिव संजीव कौशल भूमि मुद्दों के समाधान के लिए डेली रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं।
मुख्य सचिव ने देर रात 14 विभागों पशुपालन, पुरातत्व एवं संग्रहालय, डेयरी विकास, सहकारिता, विकास एवं पंचायत, प्रारंभिक शिक्षा, वन एवं वन्य जीव, उच्च शिक्षा, गृह, एचएसएएमबी, एचएसआईआईडीसी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, राज्य परिवहन, रेवेन्यू डिपार्टमेंट की पेंडिंग घोषणाओं का अपडेट लिया।
मटिंग में CS को बताया गया कि चरखी दादरी में पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
इसके अतिरिक्त चरखी दादरी में जिला जेल के लिए भूमि की पहचान कर ली गई है और पुलिस लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने वाली है।
भिवानी के खरक कलना गांव में महिला कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है।