
शहर में बेसहारा घूम रहे गोवंशों को पकड़ने के लिए नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है। निगम की टीम ने बुधवार को शहर में विभिन्न स्थानों से दर्जनों गोवंशों को पकड़ गोशाला पहुंचाया। जब तक शहर बेसहारा गोवंशों से मुक्त नहीं होता, तब तक निगम का यह अभियान जारी रहेगा। निगम एरिया में घूम रहे सभी बेसहारा गोवंशों को पकड़कर गोशालाओं में पहुंचाया जाएगा।
बता दें कि नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के नेतृत्व में कुछ दिनों पहले हुई बैठक में बेसहारा गोवंशों को गोशाला में पुनर्वास देने के लिए गौशाला प्रबंधकों को चारे के लिए रोजाना 30 रुपये प्रति पशु का भुगतान करने की बात हुई थी। इसके बाद निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त को बेसहारा गोवंशों का पकड़ने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद निगम द्वारा शहर में खुले में घूम रहे बेसहारा पुशओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।
बुधवार को सीएसआई सुनील के नेतृत्व में बनी एसआई गोविंद शर्मा, एसआई सतबीर, एसआई बिट्टू, एएसआई कृष्ण राणा, एएसआई सुमित बैंस की टीम ने जोन दो में बेसहारा गोवंशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान मॉडल टाउन, रेलवे रोड, गोविंदपुरी रोड, जगाधरी रोड, सिविल लाइन व विभिन्न स्थानों पर घूम रहें दर्जनों बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया। निगम कर्मियों ने रस्सियों के माध्यम घेरा डालकर पशुओं को पकड़ा।
उन्हें निगम के वाहन में चढ़ाया गया। इसके बाद उन्हें श्री गौशाला कमेटी मटका चौक जगाधरी व अन्य गौशालाओं में पहुंचाया। सुनील दत्त ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर बेसहारा पशुओं को पकड़ने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जल्द ही शहर में घूमने वाले सभी बेसहारा पशुओं को पकड़ा जाएगा। उन्होंने कोई भी शहरवासी गोवंशों का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें खुले में न छोड़े। यदि उन्हें गोवंश को छोड़ने है तो अपनी नजदीक गोशाला में इन्हें छोड़कर आए।