अतिक्रमण करने वालों, खुले में गंदगी डालने वालों और प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने वालों पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में निगम की टीम ने रेलवे रोड, शादीपुर व वर्कशॉप रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यहां निगम सीएसआई सुनील दत्त ने अतिक्रमण करने के चार और खुले में गंदगी डालने वाले एक दुकानदार का चालान किया।
निगम अधिकारियों ने इस दौरान आईटीआई सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं व दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान न बेचने के लिए जागरूक किया। वहीं, निगम की टीम ने वार्ड नंबर 12 के शादीपुर में अवैध रूप में चल रही डेयरियों पर भी कार्रवाई की। नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी वालों के गंदगी फैलाने का चालान किया गया।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन 2 में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में बनी टीम द्वारा अतिक्रमण करने वालों, पॉलिथीन बेचने वालों व गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। निगम की इस टीम सबसे पहले रेलवे रोड और वर्कशॉप रोड से अतिक्रमण हटाया।
निगम की टीम ने रेलवे स्टेशन चौक और वर्कशॉप रोड पर महाराणा प्रताप चौक तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया और लोगों को सड़क पर सामान न रखने के लिए जागरूक किया। इस दौरान चार दुकानदारों के अतिक्रमण करने पर चालान किए गए और गंदगी फैलाने पर एक चालान किया गया। इसके बाद निगम की टीम वार्ड नंबर 12 के शादीपुर में पहुंची।
सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ डेयरी वाले यहां नालियों में गोबर बहा रहे है। जिससे नालियां जाम हो रही थी और पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही थी। उनकी टीम ने शादीपुर में दबिश देकर नालियों में गोबर बहा रहे डेयरी वाले का चालान किया और उन्हें समझाया।
इसके अलावा वार्ड 16 की आईटीआई सब्जी मंडी में एसआई सुशील कुमार ने सब्जी विक्रेताओं को प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने के प्रति समझाया गया। उन्होंने बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे पॉलीथिन, प्लास्टिक के चम्मच, डोने, गिलास, आइसक्रीम की स्टिक, प्लेट, कप, कांटे, स्ट्रा, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पर लगने वाली पन्नी, निमंत्रण पत्र, सिगरेट पैकेट, थर्माकोल का सजावटी सामान, पीवीसी बैनर, प्लास्टिक स्टिक वाले ईयरबड, गुब्बारे में लगने वाले प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे समेत 19 प्लास्टिक आइटम के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध है।
इनका इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। फिर भी कुछ दुकानदार सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे है। जो गलत है। इससे सड़कों पर जाम लगता है और आमजन को परेशानी होती है।