April 14, 2025
arrest police

जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। दिनाक 28 नवंबर को थाना निसिंग की टीम द्वारा फोन कॉल कर धोखाधड़ी करके खाते से पैसे निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में दिनाक 10 मई को शिकायतकर्ता मंदीप सिंह वासी डाचर ने शिकायत दी थी । शिकायतकर्ता का खाता जलमाना के इंडुसेंड बैंक में है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके पास किसी नामालुम नंबर से कॉल आई और ओटीपी बताने के लिए कहा गया।

लेकिन शिकायतकर्ता ने कोई ओटीपी नही बताया। लेकिन फिर भी शिकायतकर्ता के खाते से करीब दस लाख रुपए निकाल लिए गए। और कुछ देर बाद पांच लाख रुपए शिकायतकर्ता के खाते में वापिस आ गए।

परंतु बाकी पांच लाख रुपए उसके खाते में नहीं आए। जोकि शिकायतकर्ता मंदीप के साथ नामालुम व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उसके खाते से पांच लाख रुपए निकाल लिए गए है। शिकायत के संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में दिनाक 16 मई को आईपीसी की धारा 419, 420, 120B के तहत मुकदमा नंबर 130 दर्ज किया गया था।

मामले में एसआई दयानंद थाना निसिंग द्वारा आगे की कार्यवाही करते हुए विश्वसनीय सूचना पर दिल्ली से आरोपी दीपक पुत्र जगपाल सिंह और वरुण पुत्र हरीश वासियान A-12 सिद्धार्थ नगर आश्रम दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी किए हुए दो लाख रुपए बरामद किए गए। आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *