गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विधानसभा क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले मार्केट इलाकों में सिंगापुर की तर्ज पर बन रही निकल्सन रोड पर काम जोरो पर है।
विज के निर्देशानुसार आज सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल व ग्रामींद मंडल प्रधान किरण पाल चौहान व महेशनगर मंडल प्रधान अजय पराशर की उपस्थित में छावनी परिषद के चीफ इंजीनियर महिपाल के साथ निर्माणधीन निकलसन रोड की मुख्य सड़क का निरीक्षण किया।
बता दे निकलसन रोड में नालो को अंडरग्राउंड करने का कार्य और सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और निकलसन रोड के बाजार को सिंगापूर की तर्ज पर यह बाजार तैयार किया जा रहा है।
विज द्वारा सदर क्षेत्र के 144 नालो को अंडरग्राउंड कर ढकने का और बाज़ारो की सड़कों का नवीनीकरण करने का कार्य चल रहे है। उन्होंने बताया कि मंत्री के नेतृत्व में अंबाला छावनी की तस्वीर विभिन्न विकास कार्यों के द्वारा बदली जा रही है जिससे अंबाला छावनी अपनी अलग पहचान बना रही है, उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद अंबाला छावनी बहुत आधुनिक टूरिस्ट प्लेस बन जाएगा जहां के विकास कार्यों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आया करेंगे।
उन्होंने बताया कि बहुत ही कम समय में अंबाला छावनी की तस्वीर बदलने के लिए मंत्री अनिल विज ने करोड़ों के विकास कार्य अंबाला छावनी में मंजूर पर एक बहुत ही ऐतिहासिक कार्य किया है मौजूदा अधिकारियों को मंडल प्रधान ने कार्य जल्द पूरा करने और कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करने को कहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं अभिकान्त वत्स ने दी।