November 23, 2024

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से थानेसर विधानसभा क्षेत्र में एसटीपी, सीवरेज पाइप लाईन व पीने के पानी की पाइप लाइन की योजना पर लगभग 52.5 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।

इस शहर में  48 करोड़ रुपए की लागत से एसटीपी लगने जा रहा है। इस एसटीपी से शहर के आस-पास के 4 गांव और शहर की 5 से ज्यादा कॉलोनियों को फायदा होगा।

विधायक सुभाष सुधा ने अपने आवास कार्यालय पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विकासकारी योजनाओं पर शीघ्र कार्य करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों से और ग्राम पंचायत खेडी मारकंडा के सहयोग से गांव की लगभग 2 एकड़ जमीन पर एसटीपी लगने जा रहा है।

इस एसटीपी के साथ खेडी मारकंडा, पिपली, बीड पिपली, सुंदरपुर, मोहन नगर, गांधी नगर,कीर्ति नगर, वशिष्ठ कालोनी व कैलाश नगर सहित अन्य कालोनियों की सीवरेज पाइप लाइन को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सीवरेज पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी।

इस प्रोजेक्ट पर लगभग 48 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए नगर परिषद की तरफ से जनसंख्या से सम्बन्धित रिपोर्ट जल्द भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट के बाद टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से शहर की विभिन्न कालोनियों में जरूरत के अनुसार सीवरेज की लगभग 14.50 किलोमीटर लंबी पाईप लाईन बिछाने की मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 2.5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी।

इसका टेंडर जल्द ही अलॉट कर दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव बारना में लगभग 16 किलोमीटर लम्बी पीने के पानी की पाइप लाइन डालने की मंजूरी सरकार ने दे दी है। इस परियोजना पर सरकार की तरफ से 1.5करोड रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।

इस परियोजना से गांव बारना के लोगों को शहर की तर्ज पर पीने का पानी मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से वशिष्ठ कॉलोनी, न्यू कॉलोनी सहित 3 कॉलोनियों में लोगों की पीने के पानी से सम्बन्धित समस्या का समाधान करने के लिए 3 टयूबल लगाएं है।

इन टयूबलों पर सरकार की लगभग 50 लाख रुपए का बजट भी खर्च किया गया है। इस मौके पर नगर परिषद की निर्वतमान अध्यक्षा उमा सुधा, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश गाबा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *