हरियाणा सरकार द्वारा निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत राज्य में रहने वाले का बिल्कुल मुफ्त में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है, ताकि नागरिकों के स्वास्थय की जांच समय-समय पर हो और किसी भी गंभीर बीमारी के बारे पता चलने पर मरीज को समय पर इलाज मिल सकें।
उसके लिए एक भी पैसा आपको देने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगाने की जरूरत है। बल्कि इस योजना के तहत आवेदन कर कर अपना मुफ्त में चेकअप करवा सकते हैं।
निरोगी हरियाणा योजना क्या है:-
निरोगी हरियाणा योजना हरियाणा सरकार के द्वारा संचालित एक जनहितकारी योजना है। योजना के तहत राज्य में रहने वाले नागरिकों का मुफ्त में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। ताकि अगर कोई गंभीर बीमारी निकले का इलाज निशुल्क किया जा सके। इसके अलावा योजना के माध्यम से राज्य के रहने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधा का लाभ देना ही योजना का प्रमुख लक्ष्य है।
बता दें कि निरोगी हरियाणा योजना की शुरूआत महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गत 29 नवम्बर 2022 में की गई थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा निरोगी हरियाणा योजना को हरियाणा में लागू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य आने वाले नागरिकों को मुफ्त में मेडिकल चेकअप देना है। ताकि अगर उन्हें कोई गंभीर बीमारी है तो उनका इलाज निशुल्क किया जा सके। योजना के तहत राज्य के नागरिकों को उपचार के लिए 6 भागों में विभाजित किया गया है।
समस्त परिवार के सदस्य की स्वास्थ्य जांच सुचारू रूप से आयु अनुरूप होने से संक्रमण की जांच की जा सकेगी। जिसके लिए 25 से ज्यादा परीक्षण की श्रृंखला निर्धारित की गई है। इसके अलावा दूसरे प्रकार के अन्य टेस्ट भी डॉक्टर के सलाह पर किए जा रहे हैं और 2 दिनों के भीतर रोगी को उसके टेस्ट का रिपोर्ट भी दी जा रही है। इन टेस्टो को करने के लिए कोई भी पैसा सरकार लाभार्थी से नहीं ली जा रही है, बल्कि निशुल्क में सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
निरोगी हरियाणा योजना के लाभ:-
निरोगी हरियाणा योजना -2022 के तहत हरियाणा के सभी लोगों का मुफ्त में चेकअप किया जा रहा है। योजना का लाभ राज्य के सभी उम्र के नागरिकों को प्रदान किया जा रहा है। वहीं इस योजना के द्वारा राज्य में रहने वाले नागरिकों को चेकअप करने के लिए सरकारी हॉस्पिटल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। लोगों के स्वास्थ्य की जांच निशुल्क होने से समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है।
स्वास्थ्य की जांच होने से लोगों को कौन बीमारी है, उसका उपचार भी किया जा रहा है।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी निरोगी हरियाणा योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल अस्पताल, हेल्थ वेलनेस सेंटर, पीएचसी एवं सीएचसी में 1 लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले अंत्योदय परिवारों के निशुल्क टेस्ट किए जा रहे हैं।
नागरिक अस्पताल में लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच एक छत के नीचे की जा रही है। मरीजों को लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है। उनके अलग से सैंपल लिए जा रहे है। सब सेंटरों पर भी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि टेस्ट करवाने के लिए लोगों को अपना परिवार पहचान पत्र साथ लाना होगा। इस योजना के तहत मुफ्त में दवाइयां भी दी जा रही है।