November 23, 2024

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि दी कैथल सहकारी चीनी मिल गन्ना किसानों के हितों में निरंतर कार्य कर रही है। मिल ने विभिन्न आयामों पर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हासिल किए हैं।

किसानों की सुविधा के लिए चीनी मिल में सीजन के दौरान अटल कैंटीन के माध्यम से मात्र 10 रुपये में भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। इसके साथ-साथ किसानों को गन्ने की अच्छी वैरायटी की पैदावार के लिए समय-समय पर जागरूक करने का कार्य किया जाता है, ताकि चीनी की रिकवरी ठीक आए और उत्पादन भी बेहत्तर हो।

          डीसी प्रशांत पंवार ने स्थानीय शुगर मिल के 33 वें पिराई सत्र का विधिवत हवन यज्ञ में आहूति डालकर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को उनकी गन्ने की फसल का भुगतान समय पर किया जा रहा है।

उन्होंने पिराई सत्र के शुभारंभ पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि हवन यज्ञ के साथ किए गए पिराई सत्र को बिना व्यवधान के संपन्न होने की कामना की। मिल में अच्छे गुड़ व शक्कर का उत्पादन भी किया जाता है। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि गन्ने की फसल को साफ सुथरा करके लाएं, ताकि फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो और रिकवरी भी ठीक हो।

          एमडी शुगर मिल ब्रह्म प्रकाश ने मुख्यातिथि सहित सभी आंगतुक मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि शुगर मिल में हमेशा ही किसानों का अच्छा सहयोग रहा है। पिराई सत्र 2023-24 के दौरान मिल द्वारा 37 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य निर्धारित कर 9.50 प्रतिशत चीनी की रिकवरी दर से 3.52 लाख क्विंटल चीनी के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

एडवांस टोकन सिस्टम मोबाईल एप के माध्यम से घर से ही किसान टोकन लगवाकर अपनी ट्राली ला सकता है। मिल की तकनीकी दक्षता को बढ़ाने के लिए मिल में लगभग 38 लाख रुपये की राशि से नई वाईब्रो स्क्रीन तथा लगभग 28 लाख रुपये की लागत से नई हाईड्रोलिक गन्ना उतारने की मशीन लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *