जिले में वर्ष 2023-24 के लिए 45 होम लाइटिंग सिस्टम अनुदान पर वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रणाली में 75 वाट का सोलर मॉड्यूल/पैनल, 40 एएच 12.8 वोल्ट लिथियम बैटरी, 9 वाट की 2 एलईडी लाईट व एक पंखा शामिल है।
इस उपकरण की कुल कीमत लगभग 14250 रुपये है जिस पर राज्य सरकार द्वारा 10000 रुपये का विशेष अनुदान दिया जा रहा है तथा लाभार्थी को केवल 4250 रुपये में दिया जायेगा।
यह उपकरण प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति के केवल वही व्यक्ति पात्र होंगे जिनके वर्ष 2018 के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना/इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बने हैं।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र लाभार्थी का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा तथा जिन आवेदकों द्वारा अपना लाभार्थी हिस्सा जमा करवाया जाएगा केवल उन्हीं लाभार्थियों का कार्य आदेश निदेशालय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग पंचकूला द्वारा किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए जिले के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में संपर्क कर सकते है।