रोहतक की विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला में आयोजित विश्वकर्मा दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे।
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर तंज कसा और कहा कि रेवाड़ी के गांव मनेठी में बनने वाला AIIMS चुनाव स्टंट है।
सरकार को बने 9 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मनेठी AIIMS याद नहीं आया। मौजूदा सरकार की नीयत मनेठी AIIMS को लेकर ठीक नहीं हैं।
बिल्कुल चुनाव से पहले AIIMS का फाउंडेशन रख रहे हैं। जिससे साफ तौर पर चुनाव में लाभ लेने की नीयत दिख रही है।
दीपेंद्र ने कहा कि आज प्रदेश बेरोजगारी, नशे व महंगाई में नंबर वन बना है। साथ ही सत्तारूढ़ लोगों के अहंकार में भी हरियाणा नंबर वन बन गया है।
सत्तारूढ़ दल में अहंकार आ गया है। भाजपा सरकार ने जनता की उम्मीद के विरुद्ध काम किया है।
वहीं, दीपेंद्र ने कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। क्योंकि सभी लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए।
BC-A समाज को अपनी संख्या के अनुसार विधानसभा व संसदों में जगह मिलनी चाहिए। जो आज नहीं हैं।
दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा में कराए गए विकास के कामों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर के 5 संस्थान जैसे IIT, IIM, AIIMS, FDDI, IHM, 5 नए विश्वविद्यालय, 18 नए सरकारी महाविद्यालय, 18 नई सरकारी ITI, 8 नए सरकारी पॉलीटेक्निक, 2 नए केंद्रीय स्कूल मंजूर कराए, 2 नए इंजीनियरिंग कॉलेज, 120 नए खेल स्टेडियम (राष्ट्रीय+ राज्य स्तरीय+ग्रामीण), 2 SAI स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर और सरकारी स्कूल बनवाए या अपग्रेड कराए।
दुख की बात ये है कि साढ़े 9 साल में इस भाजपा सरकार ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र में एक नया सरकारी स्कूल भी नहीं बनवाया।