January 28, 2025
metro

 

फरीदाबाद के बाटा चौक से गुरूग्राम के वाटिका चौक तक मेट्रो कनैक्टिविटी के लिए काम अब तेज गति से होने लगा है.

नगर निगम गुरूग्राम गांव बालोला में मेट्रो डिपो स्थापित करने के लिए 20 हैक्टेयर भूमि उपलब्ध करवाएगी, जो कि गैर-मुमकिन पहाड़ की श्रेणी में है और पीएलपीए-1900 की धारा 4 व 5 के दायरे में आता है। वर्तमान में यह भूमि वन विभाग के अधीन है।

मेयर ने कहा कि यह प्रस्ताव 24 फरवरी को आयोजित होने वाली नगर निगम सदन की सामान्य बैठक में रखा जाएगा, जिस पर चर्चा करने उपरान्त निर्णय लिया जाएगा।

मेयर ने अधिकारियों से पर्याप्त जानकारी लेने उपरान्त कहा कि गुरूग्राम से फरीदाबाद मेट्रो कनैक्टिविटी बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके बन जाने के बाद दोनों शहरों में आवागमन करने वाले लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी तथा लोगों का समय बचेगा।

उन्होंने कहा कि मेट्रो कनैक्टिविटी होने से सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा तथा पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी। वन विभाग को गांव बालोला की भूमि के बदले गांव नाथूपुर में वृक्षारोपण गतिविधियों के लिए भूमि उपलब्ध करवाने से क्षेत्र में हरियाली भी बढ़ेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *