अंबाला और यमुनानगर में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बीच कांग्रेस पार्टी ने राज्य की BJP-JJP सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने सीएम मनोहर लाल पर भी हमला बोला। उदयभान ने गृहमंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि विज केवल कागजों में बब्बर शेर हैं।
गृहमंत्री की नाक के नीचे, उन्हीं के जिले में शराब की अवैध फैक्ट्री चलती रही और किसी को पता तक नहीं चला। जहरीली शराब से 2 दर्जन परिवार उजड़ने के बाद विज की नींद खुली।
उदयभान ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री खुद यमुनानगर के दौरे पर थे लेकिन वह एक भी परिवार के पास संवेदना जताने नहीं गए। यही हाल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का है जो ऐसी घटनाओं पर दिखावे के लिए SIT तो बना देते हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता।
उदयभान ने जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के हर परिवार को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने और उनके बच्चों को फ्री पढ़ाई कराने की मांग की।