झज्जर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ वही झज्जर पहुंचने पर राष्ट्रीय सचिव का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया इस मौके पर अपने संबोधन में ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को करेंगे।
रामलला के दर्शनों को लेकर देश भर में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है। हर घर में भगवान श्रीराम का कैलेंडर भी पंहुचाने का प्रयास करेंगे। और धनखड़ ने कहा कि भगवान श्री राम मंदिर के उदघाटन की सूचना से पार्टी कार्यकर्ताओं में चाव व उत्साह माहौल है। सभी के मन में रामलला के दर्शनों को लेकर उत्सुकता है।
कार्यकर्ता मिलकर उद्घाटन उपरांत ऐसी व्यवस्था करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या पंहुचे। वही राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहे जीत के दावों के सवाल पर भी ओमप्रकाश धनखड़ ने दिया जवाब और कहा कि राजस्थान में भाजपा बड़े अच्छे बहुमत से जीत रही है और कांग्रेस जा रही है।
राजस्थान में कांग्रेस की आपसी फूट से सरकार सचिवालय से नहीं और रेस्ट्रा व रिसोर्ट से चलाई गई। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर रहा। उन्होंने कहा कि दिवाली उपरांत मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जा रहा हूं । मध्यप्रदेश में भी भाजपा के पक्ष मेंं माहौल है। वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देशभर में उनके ब्यान पर ऐतराज हुआ है। ब्यान अति निंदनीय है।
सर्वत्र आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक इसी आलोचना हुई है। वायु प्रदूषण पर सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हरियाणा में काफी काम हुआ है। पंजाब और दिल्ली सरकार को भी इस दिशा में और काम करने की जरूरत है। यह आरोप -प्रत्यारोप का विषय नहीं, काम करने का विषय है, सभी के स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है। इस पर गंभीरता से काम होना चाहिए।