हरियाणा पुलिस के ASI की गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के बेटे यश यादव को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने प्रॉपर्टी की लालच में अपने ही पिता को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस जांच को दूसरा मोड़ देने के लिए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले ही प्लानिंग कर ली थी।
वही आरोपी वारदात को दिखाना चाहता था कि पहले उसके ASI पिता राजबीर ने उसकी मां सरिता को गोली मारी जिसके बाद सरिता ने राजबीर की पिस्टल छीनकर उसे गोलियों से भून दिया।
आरोपी चाहते थे कि यह वारदात सेल्फ डिफेंस में हत्या साबित हो जाए, लेकिन पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए पूरी वारदात को सुलझा लिया। वारदात में यश के दोस्त अक्षय और मृतक के पारिवारिक दोस्त साहिब सिंह ने उनका साथ दिया।
आपको बता दें कि सेक्टर-10 के मकान नंबर 1803 में रहने वाले हरियाणा पुलिस के ASI राजबीर यादव अपनी पत्नी सरिता और अपने बेटे यश के साथ रहा करते थे, लेकिन प्रॉपर्टी विवाद के चलते पिछले 2 महीने से राजबीर अपने घर नहीं आ रहे थे।
वह राजकीय रेलवे पुलिस में तैनात थे और वर्तमान में उनकी ड्यूटी रेवाड़ी में थी। करवाचौथ से पहले वह अपने घर आए थे। करवाचौथ की रात को राजबीर को गोलियों से भून दिया गया था जबकि राजबीर की पत्नी को भी बाजू में गोली मारी गई थी।