November 24, 2024

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विकास की दृष्टि से अम्बाला छावनी में कई विकास कार्य किए गए हैं। पेयजल की बेहतर व्यवस्था, शहीदी स्मारक, अनाज मंडी, मिनी सचिवालय, बैंक स्कवेयर कम शॉपिंग मॉल, अंतरराष्ट्रीय स्तर का फीफा से अप्रूव्ड खेल स्टेडियम, जिम्नास्टिक हाल, होम्योपैथिक कालेज, अम्बाला-साहा रोड़ का चार मार्गी, सुभाष पार्क के साथ-साथ चंद दिन पहले ही अम्बाला में घरेलू हवाई अड्डे का शिलान्यास किया गया है। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए निकलसन रोड व अन्य बाजारों में आकर्षक लाईटें लगाई गई हैं।

अपनी कार में बैठ पूरे पार्किंग स्थल का मुआयना किया गृह मंत्री ने

गृह मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रम के उपरांत अपनी कार में बैठ पार्किंग स्थल का मुआयना किया। उन्होंने हर फ्लोर पर पार्किंग एरिया को देखा और नगर परिषद अधिकारियों को यहां पर बेहतर व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश भी दिए।

यह लोग मौजूद रहे कार्यक्रम में

इस मौके पर नगर परिषद प्रशासक सतिन्द्र सिवाच, ईओ जरनैल सिंह, एओ आजाद सिंह, सचिव राजेश कुमार, डीएसपी आशीष चौधरी के अलावा भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, ललित चौधरी, जसबीर जस्सी, बलविन्द्र सिंह शाहपुर, विनय अग्रवाल, बीएस बिंद्रा, रवि सहगल, संजीव सोनी, सोम चोपड़ा, पुष्पा गुप्ता, रवि चौधरी, अजय बवेजा, मदन लाल शर्मा, दीपक भसीन, ललिता प्रसाद, सतपाल ढल, सन्नी आनंद, गोपी सहगल, प्रमोद लक्की के साथ-साथ भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण व विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *