प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला गांव बिधलान में सरकारी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे.. 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि प्रत्येक पार्टी तैयारी करती है और वही 2002 में चुनाव लड़ने को लेकर कहा है कि जब समय आएगा जब तय किया जायेगा, परिस्थितियां और समय पर भूमिका तय होती है..
दो डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर कहा है कि मैं भूपेंद्र हुड्डा और अभय सिंह दोनों बात से सहमत नहीं हूं.. उन्होंने तंज करते हुए कहा है कि अगर चार-चार डिप्टी सीएम होंगे तो मुख्यमंत्री की क्या क़ीमत रहेगी…10-10 महकमे में दे देंगे तो बाकी कैबिनेट मंत्री क्या करेंगे, ये बात रेलवेट और प्रैक्टिकल नहीं है..
एल्विस यादव पर रेव पार्टी करने को लेकर मामला दर्ज होने पर कहा कि सब काम चलाते रहते हैं.. हर काम पॉजिटिव और हर काम नेगेटिव नहीं होता है.. मामले को लेकर जानकारी नहीं है.. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल और सिंसयारी तौर पर प्रदेश का काम करना चाह रहे हैं… जानकारी क़े मुताबिक एल्विस यादव को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों नशे से मुक्त रहने के लिए यूथ आइकॉन के तौर पर प्रस्तुत किया था…
अनिल विज को लेकर की गई टिप्पणी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में कहा हुड्डा साहब अपनी बात कह सकते हैं और वह बड़े ही मेच्योर नेता है और उनका एक लंबा राजनीतिक करियर है.. विज क़े बारे में हुड्डा ने मजाकिया अंदाज में कहा होगा और वैसे वह बहुत ही सिंसियर आदमी है..व्यक्तिगत कटाक्ष बहुत कम करते हैं..
वहीं कांग्रेस के संगठन को लेकर उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है.. कहां संगठन ठीक है और कहां गलत है ये कोंग्रेसी खुद तय करेंगे.. वही अभय सिंह चौटाला द्वारा दो डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर कहा है कि मैं भूपेंद्र हुड्डा और अभय सिंह दोनों बात से सहमत नहीं हूं.. उन्होंने तंत्र करते हुए कहा है कि अगर चार-चार डिप्टी सीएम होंगे तो मुख्यमंत्री की क्या क़ीमत रहेगी…10-10 महकमे में दे देंगे तो बाकी कैबिनेट मंत्री क्या करेंगे, ये बात रेलवेट और प्रैक्टिकल नहीं है..