हरियाणा के स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कवरपाल पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना से उन अंत्योदय परिवारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, जो ऋण लेकर मिनी डेरी खोलना चाहते हैं।
ऐसे परिवार जब मिल्क युनियन में दूध बेचेंगे तो उन्हें एक साल तक दूध पर सहकारिता यूनियन के मूल्य से प्रति लीटर 10 रुपये ज्यादा दिए जाएंगे।
कवरपाल ने कहा कि सहकारिता से आर्थिक क्षेत्र के द्वार खुलेंगे और इसमें महिलाओं, युवाओं को जोडऩे का कार्य किया जाएगा। यदि महिला और युवा आर्थिक रूप से सशक्त हो गए तो देश व प्रदेश भी तरक्की की और अग्रसर होगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अंत्योदय उत्थान के लिए चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं में आज एक और नया अध्याय केंद्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जोड़ा है। इन योजनाओं से गरीब परिवार लाभान्वित होंगे उनमें आर्थिक खुशहाली आएगी और सरकार का अंत्योदय उत्थान का सपना भी साकार होगा।