मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पीठ थपथपाते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने बडा परिवर्तन लाते हुए हरियाणा को एक विकसित राज्य बनाने का काम किया।
हरियाणा जैसे प्रदेश से भ्रष्टाचार को समाप्त करना, कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखना एक कठिन चुनौती थी जिसे श्री मनोहर लाल ने बखूबी तरीके से पूरा किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी हरियाणा व देश का विकास नहीं कर सकती और कांग्रेस के
कार्यकाल में तो देश सुरक्षित भी नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेवाओं को आधुनिक
बनाया और साथ ही सीमा पर सैनिकों को अच्छे और आधुनिक हथियार से लैस करवाया है। वन रैंक वन पेंशन जवानों की लम्बे समय से चली आ रही जवानों की मांग को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है।
जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 ए को 5 अगस्त 2019 को हटवाने का कार्य किया। साथ ही पुलवामा हमले के बाद 10 दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया। उन्होंने इस भारी जनसमूह में लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले केन्द्र व हरियाणा विधानसभा के चुनावों में फिर से सभी सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हाथ मजबूत करें।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राज्यसभा सांसद व हरियाणा बीजेपी प्रभारी श्री बिप्लब देब, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, लोकसभा सांसद एवं हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नायब सिंह सैनी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, सांसद श्री रमेश कौशिक, श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री कार्तिकेय शर्मा, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण, इन्द्री विधायक राम कुमार कश्यप, मेयर रेणु बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा,जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार, मीडिया कोर्डिनेटर हरपाल कलामपुरा, जिला संयोजक पवन वालिया, पूर्व विधायक भगवानदास कंबीरपंथी, पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मैहता, पूर्व जिला जिला अध्यक्ष अशोक सुखीजा, जगमोहन आनंद, जिला प्रभारी दीपक शर्मा सहित अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।