हरियाणा के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से मिली है। अंबाला मंडल के डीआरएम के नाम आतंकी संगठन के द्वारा भेजा गया है।
पत्र में हरियाणा के अलग अलग रेलवे स्टेशनों को 26 नवंबर और 6 दिसंबर को बम के धमाके करने का दावा किया गया है।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए अंबाला कैंट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हरियाणा के स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी वाला पत्र. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की शिकायत पर की गई है। पत्र में कहा गया कि 26 नवंबर को अंबाला मंडल के तहत पड़ने वाले अंबाला कैंट, यमुनानगर, शिमला, चंडीगढ़, सहारनपुर और दूसरे कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाया जाएगा।
लेटर में हरियाणा के रेवाड़ी, हिसार और सिरसा में रेलवे पुल के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
6 दिसंबर को अंबाला के प्रमुख मंदिरों, गुरुद्वारों तथा हिमाचल के कई मंदिरों, फौजी मंदिरों व गुरुद्वारों, हवाई अड्डों को भी निशाना बनाने का जिक्र है। पुलिस ने आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।