आज अम्बाला छावनी में आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा की अगुवाई में ‘खड्डा-यात्रा फोर ’ निकाली गई। यह ‘खड्डा- यात्रा फोर’ अम्बाला छावनी के बी.डी फ्लौर मिल के पीछे आने वाली 29 कॉलोनियों की टूटी हुई सड़कों के प्रति सरकार को जगाने के लिए सांकेतिक तौर पर निकाली गई।
इस अवसर पर मिल के पीछे की सड़कों पर लोगो द्वारा पैदल यात्रा में चलकर गड्ढों में फूल भी डाले गए और ढोल व ताशे भी बजवाये गए की शायद इस शोर को सुनकर ही सोई हुई सरकार जाग जाए। यह खड्डा- यात्रा अभियान के तहत अम्बाला में निकाली जाने वाली चौथी यात्रा है। यह यात्रा टांगरी बांध से शुरू होकर मारवाह पैलेस पर समाप्त हुई। यात्रा का मिल के पीछे बाजार में बड़े जोश से लोगो द्वारा स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर भाजपा सरकार व मन्त्री अनिल विज पर कटाक्ष करते हुए चित्रा ने कहा की अम्बाला छावनी में यू तो भाजपा सरकार 3000 करोड रुपये लगाने का दावा करती है परंतु हकीकत आज कुछ और ही है। अम्बाला छावनी में बी.डी मिल के पीछे से लेकर बस स्टैंड तक एक भी सड़क साबुत नही है।
चित्रा ने कहा की 3000 करोड में तो पूरा छावनी डेमोलिश करके दुबारा बसाया जा सकता था जिसमे पूरे शहर को नये सीरे से सीवरेज,पानी,सड़के,बड़े नाले सब कुछ बनाने के बाद भी पैसे बच सकते थे। इतना पैसा लगाने के बाद भी हकीकत कुछ और ही है की आज भी पूरे अम्बाला छावनी में लगभग सारे प्रोजेक्ट अधर में लटके हुए हैं। 100 प्रतिशत पैसे के भुगतान के बाद भी औसतन 30 से 40 प्रतिशत ही काम हुआ है जो साफ़ इशारा है कि पैसा आया प्रोजेक्ट के लिए लेकिन लगाया गया कम और खाया गया ज़्यादा।
चित्रा ने कहा की हमे इस खड्डा यात्रा के लिए अनेको लोगो के फ़ोन,व्हाट्सएप व अनेकों माध्यमों से फ़ोटो और वीडियो भेजे जा रहे है की एक खड्डा यात्रा हमारे इलाके में भी निकालो और तो और मंत्री अनिल विज जी की स्वयं के रिहायशी इलाके शास्त्री कालोनी से भी लोगो ने अनेको फ़ोटो और वीडियो भेजी की एक यात्रा हमारे यहाँ भी निकाल दो शायद इस यात्रा के निकलने से ही ये सोई हुई सरकार जाग जाए। चित्रा ने कहा की वीडियो के माध्यम से पता चला की शास्त्री कालोनी की सड़कों ही हालात भी दयनीय है।
हम ‘मुर्गे’ ही सही जब तक हमारी ‘बांग’ जनता के विकास के काम आती रहे:-चित्रा
चित्रा ने कहा की खड्डा यात्रा के निकलने का ही असर है की सोई हुई भाजपा सरकार को मुर्गो की बांग से मजबूरी में जागना पड़ा। हमारी पहली यात्रा निकलने पर 44 करोड मंजूर हुए,हमारी दूसरी यात्रा पर पैचवर्क शुरू हुए,हमारी तीसरी यात्रा के बाद सड़कों की खुदाई के लिए मशीन भी आई और सड़के खुद भी गई आज हमारी चौथी यात्रा है तो अब लगता है की सड़कों का काम भी इस गूंगी बहरी सरकार को शुरू करना ही पड़ेगा।
चित्रा ने अपने कार्येकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा की ये सब आपकी मेहनत का नतीजा है की इस सरकार को आपके द्वारा उठाई गई आवाज से जागना पड़ा आपने इस खड्डा यात्रा को एक मुहिम बनाया और छावनी के हर घर तक आज आपकी इस खड्डा यात्रा की चर्चा है। इसको मुहिम बनाने के लिए छावनी के हर नागरिक व मीडिया की भी अग्रिण भूमिका रही है इसलिए मीडिया व आप भी इस नेक काम मे बधाई के पात्र है।