November 21, 2024

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कहा कि छावनी सिविल अस्पताल के हार्ट सेंटर में अब तक 13 हजार मरीजों को स्टंट डाले जा चुके हैं। यह सेंटर अब एक व्यस्त अस्पताल हो गया है और दिनभर हजारों मरीज यहां आ रहे हैं।

वह चाहते हैं कि अम्बाला छावनी का सिविल अस्पताल हिंदुस्तान का पहला ऐसा सिविल अस्पताल बने जहां पर हार्ट सर्जरी हो सके और वह यह देखना चाहते हैं।

यहां पैट स्कैन व हार्ट सर्जरी का भवन यहां बने, इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। यहां क्रिटिकल केयर सेंटर बने इसके लिए राशि मंजूर आ चुकी हैं। इसी तरह रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हो इसकी राशि भी आ चुकी है।

उन्होंने बताया सिविल अस्पताल में स्थापित अटल कैंसर केयर सैंटर में काफी संख्या में मरीज आ रहे हैं, इसका विस्तार करने की जरूरत है। अस्पताल के पीछे 14 एकड़ रक्षा मंत्रालय की भूमि लेने की प्रक्रिया चल रही है।

यहां पर मुख्यमंत्री ने बड़ी धर्मशाला बनाने के लिए घोषणा की हुई है। इस धर्मशाला के बनने से मरीजों के साथ जो तमीरदार आते हैं उन्हें रहने के लिए व्यवस्था उपलब्ध होगी।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विकास परियोजनाओं में अम्बाला छावनी में उन्होंने सरकारी कॉलेज, बस स्टैंड, नई अनाज मंडी, लघु सचिवालय, आल वैदर स्वीमिंग पुल, जिम्नास्टिक हाल, बैडमिंटन हाल, सुभाष पार्क, होमयोपैथीक अस्पताल, फुटबाल स्टेडियम, शहीदी स्मारक, योगशालाएं, 125 से अधिक धर्मशालाएं, मल्टी लेवल पार्किंग, नाईट फुड स्ट्रीट, नागरिक अस्पताल, बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग माल व अन्य बहुत सी परियोजनाएं हैं, जिनमें से अधिकतर पर कार्य कर लिया गया है और कुछ पर कार्य जारी है। अम्बाला आज विकसित शहरों की श्रेणी में आगे आकर बढ़ रहा है।

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने गत दिनों डोमैस्टिक एयरपोर्ट के शिलान्यास अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचने वाले छावनी निवासियों का धन्यवाद जताया।

उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों, सभी संस्थाओं, सभी कार्यकर्ताओं, शहर के विकास की सोच रखने वाले सभी बुद्धिजीवियों व सभी का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में इतनी भीड़ थी जोकि उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। कार्यक्रम में छावनी निवासी थे और कहीं से भी बाहर से लोग नहीं आए।

इस मौके पर नगर परिषद के प्रशासक सतिन्द्र सिवाच, एनएचएआई के पीडी आशीम बंसल, सीएमओ डा0 कुलदीप सिंह, पीएमओ डा0 राकेश सहल, डा0 यशपाल, डा0 विनय, ईओ जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता मनदीप, मंडल प्रधान  राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, कपिल विज, अजय बवेजा, दीपक भसीन, पुष्पा गुप्ता, श्याम अरोड़ा, विशाल बत्रा, सुरेन्द्र तिवारी, ललित चौधरी, रवि चौधरी, संजीव वालिया, ललिता प्रसाद, सतपाल ढल के साथ-साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *