November 22, 2024

राजनीति के गब्बर कहे जाने वाले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अपनी प्रभावी कार्यशैली और तेज तर्रार बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। आक्रामक अंदाज एवं एक्शन मोड में रहने वाले विज विरले ही सहज स्वभाव में नजर आते हैं।

अम्बाला छावनी एसडी कालेज से शिक्षा उत्तीर्ण करने वाले गृह मंत्री जब एक समारोह में इसी कालेज में पहुंचे तो सहज अंदाज में पुरानी यादों को तरों-ताजां कर गए। विज ने कहा कि उन्हें राजनीतिक में लाने वाले गणित के प्रोफेसर गोपाल कृष्ण ही थे जिनकी बदौलत आज वह राजनीति में आकर इस मुकाम पर पहुंच जनसेवा में जुटे हैं।

उनके समय कालेज प्रिंसिपल गोपालदास कपूर को उनपर गहरा भरोसा था और वह यहां तक कहते थे कि ‘अनिल विज ने जो कहना होगा सामने आकर कहेगा, कभी छिपकर वार नहीं करेगा’। गृह मंत्री ने कालेज जीवन के अन्य पलों को सांझा भी किया।

उन्होंने मंच से ही कहा कि ‘आज मैं जो कुछ हूं, प्रोफेसर गोपाल कृष्ण की बदौलत हूं, मेरा राजनीतिक जीवन इसी एसडी कालेज में शुरू हुआ। सन् 1969-70 में विद्यार्थी परिषद में गोपाल कृष्ण जी ही उन्हें लेकर आए थे और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा में भी गोपाल कृष्ण जी ही लेकर गए थे। अगर वो मुझे इस रास्ते पर न लेकर जाते तो न जाने मैं भटककर किस रास्ते पर चला जाता और कहां होता, मैं जो कुछ हूं आज इन्हीं की बदौलत हूं।‘

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *