हरियाणा के पानीपत में सनौली कस्बे से गुजर रही यमुना नदी में गुरुवार सुबह नहाते वक्त 4 नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गए। वे पानी के तेज बहाव में लापता हो गए।
इसकी सूचना वहां खड़े अन्य लोगों ने तुरंत स्थानीय प्रशासन व कंट्रोल रूम नंबर पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
सुबह से दोपहर तक चलाए सर्चिंग ऑपरेशन के बाद दो नाबालिग के शवों को बरामद कर लिया गया। जबकि दो की तलाश दूसरे दिन भी जारी है।
शुक्रवार सुबह होते ही गोताखोरों की टीम, परिजन, ग्रामीण और पुलिस बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। सभी ने मिलकर उनका सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है।
यमुना कहीं से 20 फीट तो कहीं से 40 फीट गहरी होने के चलते तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही है। हालांकि सर्चिंग के लिए बोट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
मृतकों की पहचान 17 वर्षीय समीर व 15 वर्षीय शैफ अली के रूप में हुई है। जबकि पानी में वादिल और आमिर लापता हैं।