April 3, 2025
dalal

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उम्मीद जताई है की देश में बीजेपी की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों को देखते हुए पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी  ही सरकार बनाएगी।

रूस और यूक्रेन में बन रही युद्ध की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है जिससे कि हरियाणा के यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों को सकुशल वापस लाया जा सके।

उन्होंने कहा कि युद्ध अगर टल जाए तो अच्छा है नहीं तो भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में यह युद्ध का आर्थिक स्थिति पर गहरी चोट कर सकता है।

हरियाणा के आने वाले बजट पर उन्होंने कहा कि कृषि मैं हरियाणा चौतरफा अग्रणी है जिस की प्रगति को देखते हुए आने वाले बजट में कृषि के लिए वित्त मंत्री अच्छा प्रावधान रखेंगे।

साथ साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा में केमिकल रहित खेती का प्रारूप तैयार किया जा रहा है जिसका मकसद लोगों को जहरीले खाद्यान्न से बचाना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *