हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज के डिपार्टमेंट में हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के दखल की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
सूत्रों की माने तो इसको लेकर अनिल विज बहुत नाराज हैं। नाराजगी की वजह से उन्होंने हेल्थ डिपार्टमेंट की सभी फाइलों को रोक दिया। साथ ही विभाग से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर रहे हैं।
विभाग से जुड़े कामों को लेकर जा रहे भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावता, राजेश नागर और कृष्ण मिड्डा को स्वास्थ्य विभाग का काम करने से साफ इनकार कर दिया।
नाराज विज यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि मेरे पास से स्वास्थ्य महकमा चला गया है। हालांकि औपचारिक तौर पर उन्होंने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी की वजह हरियाणा CMO के द्वारा रखी गई रिव्यू मीटिंग है।
CMO की ओर से 5 अक्टूबर को हेल्थ डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग पंचकूला के PWD रेस्ट हाउस में रखी गई थी। इस मीटिंग में विभाग की एसीएस सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
रिव्यू मीटिंग करने के पीछे पेंडिंग कार्यों को पूरा करना बताया गया है, लेकिन विज इस रिव्यू मीटिंग को अपने महकमे में हस्तक्षेप होना बता रहे हैं।