हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आम जनता की समस्याएं सुनीं। जनसंवाद की शुरुआत उत्तराखंड में हुए हादसे में जान गंवाने वाले 7 जनों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।
इस अवसर पर रेड क्रॉस की सहायता से दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। सीएम ने कहा कि देश में बुजुर्गों को सर्वाधिक पेंशन देने वाला राज्य हरियाणा है। जल्द ही इस पेंशन को बढ़ाकर 3 हज़ार रुपए किया जाएगा।
हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी (IG) ऑडिटोरियम में समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों की भीड़ लगी रही। नैनिताल हादसे में सीएम बोले कि जरूरत पड़ी तो गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट करेंगे।
सीएम ने यहां विदुर पैंशन, 45 साल तक जिनकी शादी नहीं हुई, को लेकर जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की जानकारी दी। फैमिली आईडी से बुढ़ापा पेंशन व अन्य योजनाओं के लाभ पर भी सीएम ने जनता से सीध संवाद किया।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जन-जन के हित में किए महत्वपूर्ण विकास कार्यों में हमने अपनी सहभागिता पूरे समर्पण के साथ सुनिश्चित की है।
उन्होंने “वोकल फॉर लोकल” के अभियान में पूरे मनोयोग से योगदान दे रहीं स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में आए दिव्यांगजनों से भी मुलाकात हुई तथा उन्हें व्हीलचेयर तथा सहायक उपकरण भी वितरित किए।