इजराइल और हमास के बीच आज जंग का चौथा दिन है। हमास ने गाजा से 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था।
इसके साथ ही उसके लड़ाकों ने इजराइल से 150 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया।
इजराइल ने गाजा पर जवाबी हमले में अब तक करीब 1,707 जगहों को निशाना बनाया है। इस दौरान उसने कई मस्जिदों पर भी हमला किया।
इजराइल ने अपनी सेना को सोमवार को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे करने का आदेश दे दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइल ने गाजा में कई मस्जिदों पर भी हमले किए हैं।
इनमें से चार मस्जिद शती रिफ्यूजी कैंप में थीं, जो पहले से ही गाजा पट्टी के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है।
इजराइली सेना ने कहा है कि हमास के गाजा में रिहायशी इलाकों में ठिकाने हैं। वो यहीं से ऑपरेट करता है।
इजराइल के मुताबिक, इसमें एक मस्जिद भी शामिल है जिस पर उसने हमला किया है।
गाजा की तरफ से हो रहे हमलों के बीच इजराइल ने बॉर्डर के पास रह रहे लोगों को वहां से हटाया है।
इजराइल के फॉरेन प्रेस रिलीज के मुताबिक, देश की स्थापना से लेकर अब तक पहली बार इजराइल में एक दिन में इतनी मौतें हुई हैं।
इजराइल पर हमास का सरप्राइज अटैक पिछले 50 सालों का सबसे बड़ा हमला है।