रोहतक में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही हैं। अमित शाह सप्तम महंत पीर चांदनाथ योगी के आठमान भंडारे में पहुंचेंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। जिसके लिए भारी पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर तैनात की गई है।
वहीं कार्यक्रम को लेकर बाबा मस्तनाथ मड में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए पिछले करीब 4 दिन से तैयारियां चल रही है। बाबा मस्तनाथ मठ में पंडाल लगाया गया है।
जिसमें करीब 2 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। हजारों लोगों के लिए प्रसाद बनाया जा रहा है।
बाबा मस्तनाथ की पुनर्निर्मित समाधि (मंदिर) पर कलश स्थापना एवं मठ के सप्तम महंत पीर चांदनाथ योगी का आठमान भंडारा व मठ के ब्रह्मलीन पुजारी हजारीनाथ योगी स्मृति भंडारा एवं शंखढाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व देशमेला का आयोजन 11 व 12 अक्टूबर को किया जाएगा।
देशमेला में 11 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
वहीं 12 अक्टूबर को यूपी के मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर, अध्यक्ष भेषबारह पंथ योगी महासभा महंत आदित्यनाथ योगी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योगगुरु स्वामी रामदेव, जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि सहित परम श्रद्धेय योगेश्वर एवं संतों की विशेष उपस्थिति रहेगी।