December 3, 2024

हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा के सामान्य चुनाव पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा सरकार साथ लगते जिलों में संयुक्त रूप से नाकाबंदी करने, अवैध शराब की तस्करी रोकने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में सहयोग प्रदान करेगी।

मुख्य सचिव आज राजस्थान में सामान्य विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल मिटिंग की। मुख्य सचिव ने कहा कि चुनावी अवधि के दौरान दोनों राज्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों का आंकलन कर बढ़ाया जाएगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर संयुक्त चौकियां स्थापित करने के लिए एक सहयोगात्मक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने राजस्थान से सटे जिलों में मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शराब की अवैध तस्करी को विफल करना और चुनाव अवधि के दौरान असामाजिक तत्वों की घुसपैठ को रोकना है।

कौशल ने कहा कि सीमा से सटे क्षेत्रों में संभावित अपराधियों की आवाजाही के समय वाहनों और यात्रियों के सामान की जांच, अवैध शराब एवं नकदी पर बारीकी से निगरानी के लिए सात जिलों में विभिन्न स्थानों पर संयुक्त नाके लगाए जाएगें। एक्साईज से संबंधित मामलों के लिए उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त नारनौल को नोडल अधिकारी लगाया गया है।

बैठक में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल, प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान देविंदर सिंह कल्याण, आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री अशोक कुमार मीणा और विशेष गृह सचिव श्री महावीर कौशिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *