गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास का पहिया घूम रहा है। सारे देश में मोदी की लहर है सभी विपक्षी मोदी जी के खिलाफ इकट्ठा हो गए है। यह अलग-अलग प्रदेशों में दिन में लड़ रहे हैं जबकि शाम एक साथ बैठकर चाय पी रहे हैं।
विज ने तंज कसते हुए कहा कि यह राजनैतिक पार्टी है या टी-पार्टी है। यह कहते हैं कि हमने गठबंधन का नाम INDIA रखा है, मगर यह नाम तो सन् 1975 में भी रखा था कि INDIA इज INDRA] मगर तब देशवासियों ने इंदिरा गांधी सरकार को उखाड़ फेंका था और उससे भी बुरा हाल अब विपक्षियों का होगा।
श्री विज ने बताया कि अम्बाला में डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर फ्रेट टर्मिनल बनेगा और अम्बाला को इससे नई पहचान मिलेगी। 25 एकड़ जमीन लेने की प्रक्रिया ई-भूमि पोर्टल पर प्रारंभ हो जाएगी।
यहां टर्मिनल बनने से कई एजेंसियां आएगी और अम्बाला भविष्य में माल ढुलाई का बड़ा हब बनेगा। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, यूपी एवं अन्य राज्यों के लिए यह टर्मिनल मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने अम्बाला छावनी में सिविल अस्पताल, सब डिवीजन कार्यालय, फुटबाल स्टेडियम, शहीदी स्मारक, कार पार्किंग, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, सुभाष पार्क, जिम्नास्टिक हाल, योगा हाल, राजकीय कालेज एवं अन्य ढेरों विकास कार्य करवाकर दिए। मगर विपक्ष ने क्या किया, इन्होंने केवल घटिया राजनीति की है।
वहीं, कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज उनके आवास पर अम्बाला में रिंग रोड के आसपास “हाईब्रिड इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार” की फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव विनाटा एयरोमोबिलिटी के फाउंडर व सीईओ योगेश रामानाथन ने रखा। उन्होंने इसपर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
वहीं एशियन गेम्स में भारत ने मेडल जीतने की सेंचुरी पार करने पर गृह मंत्री विज ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा का असर है वह खिलाड़ियों को जितना सम्मान देते हैं और प्रोत्साहित करते हैं इसलिए हिंदुस्तान मेडल की लाइन में और आगे जा रहा है और इस बार हरियाणा ने भी कमाल कर दिया वैसे भी हरियाणा को खेलों की धरती कहा जाता है ।