November 22, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “एयरपोर्ट बनने से हमारे शहर का कद बढ़ेगा, उन्होंने ढाई साल तक एयरपोर्ट की फाइल का पीछा नहीं छोड़ा और आज यह अंजाम तक पहुंच गई है।

श्री विज ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि अपने शहर की यह बड़ी उपलब्धी है और इस अवसर पर 15 अक्टूबर को पहले नवरात्र पर आयोजित शिलान्यास समारोह में सभी अवश्य शरीक होकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

बीपीएस प्लेनेटोरियम में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने दुष्प्रचार करने वाले विपक्षी दलों को सख्त अंदाज में कड़ी चेतावनी दी और कहा कि “उनके परिवार व पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों को कदई बक्शा नहीं जाएगा”।

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के 15 अक्टूबर को शिलान्यास समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार शाम बीपीएस प्लेनेटोरियम में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें गृह मंत्री अनिल विज ने सभी को संबोधित किया।

इससे पहले पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता जसबीर जस्सी, ललित चौधरी, राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला में विकास को लगातार पंख लगाते हुए नई योजना अम्बाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट को मंजूर किया गया है जिसका 15 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। एयरपोर्ट से हमारे शहर का कद बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा और यहां पर होटल एवं अन्य इंडस्ट्री आएगी।

उन्होंने कहा एयर कनेक्टविटी होने से लोग यहां इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं ताकि वह सुबह आकर शाम वापस लौट सके। उन्होंने बताया एक सज्जन उनके पास आए थे जोकि फ्लाईंग कार की फैक्टरी लगाने का प्रस्ताव देकर गए हैं। उन्होंने कहा शहर फोकस में आने से इंडस्ट्री आती है तो रोजगार बढ़ता है और शहर का उत्थान होता है।

वह ढाई साल लगातार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लगाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे और उन्होंने कभी फाइल का पीछा नहीं छोड़ा। अंतत: 133 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट के लिए 20 एकड़ जमीन मिली और अब सिविल एन्कलेव बनाने के टेंडर भी हो चुके हैं।

15 अक्टूबर को इस कार्य का शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के अलावा अन्य गणमान्य लोग आएंगे। उन्होंने नगर वासियों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शरीक होने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *