केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने चुनाव से पहले दक्षिणी हरियाणा में सक्रियता बढ़ा दी है।
आरती राव ने रविवार को देर रात तक रेवाड़ी व बावल विधानसभा में 6 से ज्यादा जगहों पर ‘चाय पर चर्चा’ के अलावा लोगों से जनसंवाद भी किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं जानी और उनके समाधान का भी भरोसा दिया। काफी समय से आरती राव की ‘चाय पर चर्चा’ इलाके में चर्चा बटोर रही है।
भाजपा कार्यकारिणी सदस्य आरती राव रविवार को अलग ही अंदाज में दिखाई दीं। बावल में जहां उप जिला प्रमुख नीलम अनिल रायपुर ने जनसंवाद के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर आरती राव को शक्ति स्वरूप गदा भेंट की।
वहीं देर शाम रेवाड़ी के सेक्टर-एक स्थित एडवोकेट दिनेश लखेरा के कार्यालय में शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ चाय पर चर्चा की। शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भी आरती राव के सामने खुलकर शहर की तमाम समस्याओं को गिनवाया।
पिछले लंबे समय से आरती राव गुरुग्राम से लेकर महेन्द्रगढ़ जिले तक दक्षिणी हरियाणा के हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही है।
पत्रकारों से बात करते हुए आरती राव ने कहा कि अकसर कहने में आता है कि जनप्रतिनिधि लोगों की नहीं सुनते, लेकिन यही मुहिम है कि मैं लोगों के बीच में जाऊं। 2 साल से दक्षिण हरियाणा के लोगों के बीच जाकर उनके मन की बात सुन रही हूं।