हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान के फैन हो गए हैं।
उपराष्ट्रपति हरियाणा के हिसार में चल रहे कृषि मेले के शुभारंभ समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा था कि ” हरियाणा के दूध, घी और खाने में कुछ बात है, तुम वो कर देते हो जो कोई कोनी कर पावै।
उन्होंने कहा है कि एशियन गेम्स हो रहा है और हरियाणा का डंका बज रहा है।
उनके इस बयान की हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने काफी प्रशंसा की है। उनके इस बयान का वीडियो भी उन्होंने X ( पूर्व में ट्विटर) पर डाला है।
सीएम मनोहर लाल ने X पर लिखा है, “मैं पता लगाऊंगा कि हरियाणा के दूध में, दही में, घी में ऐसी के बात सै, कि वो कर बैठो जो दुनिया में कोई ना कर पावै!”
सीएम ने लिखा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा हिसार में आयोजित ‘हरियाणा कृषि विकास मेले’ में प्रदेश के लिए की गई इस प्रशंसा में हरियाणा के प्रति उनका स्नेह भी है और एक संदेश भी है।
निश्चित ही यह संदेश हरियाणावासियों को अधिक उत्साह के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित करेगा।
देश के उपराष्ट्रपति 1989-91 के दौरान राजस्थान में झुंझुनू (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से 9वीं लोकसभा में जनता दल का प्रतिनिधित्व करते हुए संसद सदस्य थे।
वह 1993-98 के दौरान 10वीं विधान सभा राजस्थान में किशनगढ़, राजस्थान से विधानसभा के पूर्व सदस्य और राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष भी रहे।
जगदीप धनखड़ का राजनीतिक करियर करीब 30 सालों का है। वह चंद्रशेखर की सरकार में संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।