झज्जर शहर की छोटू राम धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे महम से निर्दलीय विधायक व हरियाणा जन सेवक पार्टी सुप्रीमो बलराज कुंडू वही छोटू राम धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचने पर निर्दलीय विधायक बजराज कुंडू का जोरदार स्वागत भी किया गया वही इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में झज्जर जिले के लोगों ने बलराज कुंडू की हरियाणा जन सेवक पार्टी का दामन थामा
वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए बोले निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू कहा आज हरियाणा की जनता गठबंधन सरकार परेशान है और कांग्रेस पार्टी से भी लोगों का विश्वास उठ चुका है इसलिए किसान मजदूर आवाज को बुलंद करने के लिए हरियाणा जनसेवक पार्टी बनाई गई है हमारी पार्टी की सोच है की किसान और मजदूर के बेटा,बेटी विधानसभा और लोकसभा में जाएं और किसान और मजदूर के हक्को की लड़ाई लड़ने का काम करें और ईमानदार छवि के लोगों को ही पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी और 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में हरियाणा जन सेवक पार्टी की सरकार होगी
वही चौधरी बिरेंद्र द्वारा हरियाणा में भाजपा जेजेपी गठबंधन रहा तो भाजपा छोड़ने के सवाल पर भी बोले विधायक बलराज कुंडू कहां चौधरी वीरेंद्र सिंह मेरे आदरणीय हैं में तो उनको यही कहना चाहता हूं कि वो 82 साल के हो गए हैं अब उन्हें आराम करना चाहिए और अगर वो इस हरियाणा का भला चाहते हैं तो किसी एक ऐसे युवा को आगे करें और अपनी ललक छोड़ देनी चाहिए 82 साल की उम्र होने के बाद और मेरा यह मानना है कि हर सरकारी कर्मचारी की उम्र निर्धारित है तो राजनीति की उम्र भी 70 साल तक होनी चाहिए