April 22, 2025
kuldeep vats congress mla
झज्जर अनाज मंडी स्थित कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे बादली से कांग्रेस पार्टी के विधायक कुलदीप वत्स वही प्रेस वार्ता के दौरान एसवाईएल नहर को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के एक बूंद भी पानी नहीं देने वाले बयान पर बोले कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स कहा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है वो दिन में भी शराब पिए रहते हैं
सुप्रीम कोर्ट ने ठीक कहा है कि एसवाईएल के मुद्दे पर राजनीति न करें और जिस प्रकार से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एसवाईएल मुद्दे को लेकर राजनीति कर रहे हैं यह देश और प्रदेश के हित में नहीं है और सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल को लेकर पंजाब सरकार को फटकार लगाई है और कहा है कि एसवाईएल को लेकर राजनीति न करें लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री पर कार्रवाई होनी चाहिए और हरियाणा का हक है पानी और हमें हमारा हक मिलना चाहिए और पंजाब का छोटा भाई है हरियाणा और पंजाब को हठ धर्मिता छोड़कर हरियाणा को उसके हक का पानी देना चाहिए
वही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के निवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर भी बोले कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स कहा प्रजातंत्र में लोगों का गला घोटने का काम ये लोग करते हैं और जो भी भाजपा के खिलाफ बोलेगा उसे ईडी का सामना करना पड़ेगा और विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने का काम ये लोग कर रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के लोग अच्छी परंपरा नहीं डाल रहे हैं और देश में एक किस्म से लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रहे हैं
वही चौधरी बिरेंद्र सिंह के भाजपा छोड़ने के सवाल पर भी बोले विधायक कुलदीप वत्स कहा अच्छी बात है चौधरी बिरेंद्र को भाजपा छोड़ देनी चाहिए मैंने पहले भी कहा था यह तो ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है अब सब नेताओं का बीजेपी में दम घुटने लगा है जिन नेताओं को कांग्रेस ने मान सम्मान मिला था आज सब नेताओं को पता लग गया कि बीजेपी क्या चीज है और मुझे नहीं लगता कि बीजेपी चौधरी बिरेंद्र सिंह की बात मानेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *