पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 22 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है।
सेल के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि आरोपी ने आगे स्मैक बेचने के लिए कई युवकों को रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज ने बताया कि आरोपी लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा था और उसने शहर में स्मैक बेचने के लिए आठ से 10 युवक रखे हुए थे। जो शहर में आरोपी की स्मैक बेचते थे।
आरोपी के पकड़े जाने से आसपास के कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि वह लंबे समय से स्मेकका काला कारोबार कर रहा था।